Honda Activa 7G को भारत में अक्टूबर 2024 में लांच किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस वेरिएंट को बाज़ार में 80,000 से ₹ 90,000 रूपये की अनुमानित कीमत में उतारा जा सकता है।
एक्टिवा 7G जैसी ही एक और बाइक हीरो डेस्टिनी 125 को भी सितम्बर में लांच किया जा सकता है।
Honda Activa 7G में मौजूदा वर्जन के मुकाबले कई अपग्रेड मिलने की सम्भावना है।
एक्टिवा 6G की तरह ही, Honda Activa 7G में भी कई वेरिएंट तथा कई कलर्स विकल्प के साथ लांच होगी।
वर्तमान में होंडा एक्टिवा 6G को छ कलर्स में बेचा जाता है - नीला, लाल, पीला, काला, सफेद और ग्रे।
Honda Activa 7G में 109cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलने की सम्भावना है।
यह स्कूटर 45-50kmpl की माइलेज देने में सक्षम होगा।
होंडा एक्टिवा 7G भारतीय बाजार में TVS जुपिटर (110) जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।