CET Exam 2024: आज से आवेदन शुरू, 15 गुना का नियम खत्म, देखें एग्जाम पैटर्न

CET Exam 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड(Rajasthan Staff Selection Board) ने CET 12th लेवल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है। इस नोटिफिकेशन के तहत 12th पास अभियर्थियों के लिए CET के आवेदन 2 सितम्बर शुरू हो चुके है जिसकी आखरी तारीख 1 अक्टूबर रखी गयी है। तथा ग्रेजुएशन लेवल CET एग्जाम के आवेदन की अंतिम तारीख 7 सितम्बर रखी गयी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(CET) की ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा 25 से 28 सितम्बर 2024 में निर्धारित की है तथा 12th पास एग्जाम अगले महीने अक्टूबर 23 से 28 अक्टूबर तय माना जा रहा है।

Organization Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) CET Exam 2024 Overview

  • CET Exam -> (Senior Secondary/Graduate-level)
  • Qualification-> 10th/12th Pass, Degree
  • Score Validity-> 1 Years
  • Exam Language-> English and Hindi
  • Mode of Exam -> Offline/(CBT)
  • Official Website-> rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan CET Form Date 2024

CET ग्रेजुएशन के आवेदन 9 अगस्त को शुरू किये गए थे जिसकी अंतिम तारीख 7 सितम्बर है जिसका एग्जाम 25 से 28 सितम्बर 2024 को होने वाला है वही, CET 12वीं स्तर के आवेदन फॉर्म 2 सितम्बर से शुरू हो चुके है जिसकी अंतिम तारीख 1 अक्टूबर रखी गयी है तथा इसकी एग्जाम की तारीख अक्टूबर 23 से 28 अक्टूबर रखी गयी है।

Mggs Cut Off 2024: देखें क्या रहेगी किस जिले में कितनी कट ऑफ

यह भी पढ़े- Probo App Kya Hai: Probo App se paise kaise kamaye? देखें डाउनलोड प्रोसेस

CET Exam 2024

ग्रेजुएशन लेवल
CET आवेदन शुरू- 9 अगस्त 2024
CET आवेदन अंतिम तारीख- 7 सितम्बर 2024
CET एग्जाम तारीख- 25, 26, 27, और 28 सितंबर को आयोजित होगी।

12th पास लेवल
CET आवेदन शुरू- 2 सितम्बर 2024
CET आवेदन अंतिम तारीख-1 अक्टूबर 2024
CET एग्जाम तारीख- 23, 24, 25, और 26 अक्टूबर को होगी।

CET Exam Eligibility Criteria

अगर आप CET एग्जाम में इंटरेस्ट रखते है तो आपको इस एग्जाम की Eligibility Criteria के बारे में विस्तार से जान लेना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको CET Exam 2024 के बारे में विस्तार से बतायेगे तो इसके लिए आपको हमारे आर्टिकल में अंत तक बना रहना होगा।

CET exam 2024 Education Qualification

राजस्थान के इस एग्जाम के लिए आपके पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी अति आवश्यक है।

  • सीनियर सेकेंडरी स्तर (12th Level): के उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास किया हुआ होना चाहिए।
  • स्नातक स्तर (ग्रेजुएशन): आवेदक कर्ता को किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए।

CET Exam Age Limit

  • सीईटी एग्जाम के लिए 12th पास लेवल के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गयी है। तथा इसकी अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गयी है।
  • वही, स्नातक स्तर (Graduate Level) के अभिकर्ताओं के लिए मिनिमम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गयी है। इसके अलावा आयु से सम्भदित छूट आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गयी है।

CET Exam आवश्यक दस्तावेज

सीईटी फॉर्म 2024 के लिए डाक्यूमेंट्स की लिस्ट निम्न प्रकार है-

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • SSO ID
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर

CET Exam Form Fees 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सामान्य वर्ग तथा अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रूपये आवेदन फीस रखी गयी है।

इसके अलावा दूसरी जातियों में ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी जाति वर्ग के आवेदककर्ता को 400 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

CET exam online apply

अगर आप CET Exam 2024 में भाग लेना चाहते है तो आप इस स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे आसानी से इस फॉर्म को भर सकते है।

  • CET एग्जाम फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकाधिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके लिए आपके पास SSO-ID होनी चाहिए अन्यथा आप आईडी बना ले।
  • यहां पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर Apply करने का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको पूरी डिटेल्स अच्छे तरिके से भरनी होगी।
  • सभी जानकारी अच्छे से भरने के बाद अपने सभी डाक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड कर दे।
  • इसके बाद अपनी फोटोग्राफ और सिग्नेचर भी स्कैन करके अपलोड कर देवे।
  • इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे। और अंत में सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें और प्रिंट आउट निकाल ले।

CET Exam Selection Process 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बार सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) एग्जाम के अंदर न्यूनतम अंक लाने पर आप CET में पास माने जायेगे तथा इस एग्जाम का स्कोर कार्ड 1 साल तक के लिए वैलिड रहेगा। इस एग्जाम में पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 40% तथा अनुसूचित जाति (SC) व् अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 35% अंक लाने जरुरी है। इस बार इस एग्जाम के अंदर नेगिटिव मार्किंग भी नहीं रखी गयी है।

CET Exam में बदलाव : 15 गुना का नियम लागू नहीं

अगर बात की जाए इस एग्जाम के अंदर चेंज की तो इस एग्जाम में पहले 15 गुना उमीदवारों को चयनित किया जाता था परन्तु इस बार यह 15 गुना का नियम हटा दिया गया है।

CET Exam Negative Marking

पिछली बार की CET Exam की तरह ही इस बार भी CET परीक्षा में Negative Marking नहीं होगी।

CET Exam12th Level Pattern 2024

विषय प्रशन  मार्क्स
सामान्य विज्ञान 10वीं कक्षा 38 76
राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजनीति 30 60
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी 22 44
मानसिक योग्यता एवं तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता 45 90
बेसिक कंप्यूटर 15 30
कुल 150 300

CET Graduation Level Exam Pattern 2024

विषय प्रशन मार्क्स
सामान्य विज्ञान; भारत का इतिहास, राजनीति और भूगोल; सामान्य ज्ञान, समसामयिक मामले 38 76
राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजनीति 30 60
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी 22 44
मानसिक योग्यता एवं तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता 45 90
बेसिक कंप्यूटर 15 30
कुल 150 300

CET Exam 2024: Imp Links

CET Exam Notification- Click Here

CET Exam Syllabus- Click Here

Telegram Channel- Click Here

 

Leave a Comment