IOCL Non Executive 2024: 476 पोस्ट, आवेदन तिथि 22 जुलाई, देखें पात्रता

IOCL Non Executive 2024:  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने युवाओं के लिए एक Non Executive पोस्टों पर वैकेंसी के लिए आमंत्रित किया है इस वैकेंसी के तहत युवाओं के लिए जूनियर इंजीनियरिंग, अस्सिटेंट जूनियर, क्वालिटी कंट्रोल, एनालिस्ट इंजीनियरिंग अस्सिटेंट और Others (Non Executive (Junior Engineering Assistant, Junior Quality Control Analyst, Engineering Assistant & Other) Vacancy) वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी गया है जो युवा इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्य है वह इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आइओसीएल (IOCL) एक महारत्न कंपनी है जो आपको सरकारी जॉब ऑफर कर रही है आइओसीएल ने 476 पदों पर युवाओं को आमंत्रित किया गया है आपकी जानकारी के लिए बता दें आप 22 जुलाई 2024 से आवेदन कर सकते हैं तथा इसकी अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 होगी। अगर आप इस वैकेंसी के लिए इच्छुक हैं और इसके अलावा आपको इससे संबंधित जानकारी चाहिए जैसे की इसका एग्जाम कब होगा, कितनी वैकेंसी है किस-किस पोस्ट के लिए है, इसकी एलिजिबिलिटी क्या है, तथा इसका एग्जाम कब होगा इस तरह के सभी Questions के Answers के लिए आपको इस आर्टिकल में सभी जानकारी मिल जाएगी इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

यह भी पढ़े- MGGS School Vacancy 2024: आवेदन करने का प्रोसेस

यह भी पढ़े- MGGS School Vacancy 2024: 15 जुलाई से आवेदन, जाने इंटरव्यू होगा या नहीं

IOCL Non Executive 2024 Important Dates

  • आवेदन की शुरुआती तिथि: 22-7-2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 22-8-2024
  • एडमिट कार्ड कब आएगा: 10-09-2024
  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम कब होगा: September 2024
  • डीबीटी का रिजल्ट कब आएगा: October third week 2024

IOCL Non Executive 2024 Application Fees

  • Check on date 22-07-2024 in online form

IOCL Non Executive 2024 Age Criteria

  • मिनिमम Age Limit- 18 साल
  • मैक्सिमम Age Limit- 26 साल

इस वैकेंसी के लिए Age Relaxtion में छूट दी गई है जो की सरकारी नियमों के तहत है जिसे आप इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

यह भी पढ़े- Maza Ladka Bhau Yojana 2024: युवाओं को मिलेंगे 10,000 रूपये हर महीना, देखें आवेदन प्रोसेस

यह भी पढ़े- Free Laptop Yojana 2024: देखें आवेदन प्रोसेस, पात्रता, डाक्यूमेंट्स लिस्ट, अंतिम तिथि

IOCL Non Executive 2024 Vacancy Details & Elegiblity

 Vacancy Details
Non Executive
Post Name Total
Qualification
Junior Engineering Assistant 379 10th Class/Diploma (Relevant Engg)
Junior Quality Control Analyst 21 B.Sc (Physcis/Chemistry/Industrial Chemistry & Mathematics)
Engineering Assistant 38 Diploma (Relevant Engg)
Technical Attendant 29 10th Class/ITI (NCVT/SCVT)

 

IOCL Non Executive 2024 आवेदन प्रोसेस

अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ इस तरह फॉलो करने होंगे इस तरह आप इस वैकेंसी के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद में आपको Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर आपको अपनी सभी डिटेल्स अच्छे से फाइल करनी है।
  • आपकी डीटेल्स Fill के बाद में आपको इस वैकेंसी के अनुसार मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करने होंगे।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद में आपके सामने Exam Fees का ऑप्शन आ रहा होगा आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करवाना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आपका Online एप्लीकेशन फॉर्म भर जाएगा।

Notification डाउनलोड करें- Click Here
Official website- Click Here

हेलो दोस्तों अगर आप इस तरह की नयी-नयी जॉब्स और योजनाओं के बारे में जानना चाहते है तो कृपया हमारी वेबसाइट सरकारी इनकम को फॉलो करे यहां आपको कई तरह की महत्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी यदि आपको किसी तरह की कोई विशेष जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट के कमेंट बॉक्स पर अपना कमेंट कीजिये।

Leave a Comment