MGGS Exam 2024 23 अक्टूबर को सुनवाई, देखें कब तक आएगा रिजल्ट?

MGGS Exam 2024 को लेकर एक बार फिर कार्मिको के लिए बढ़ी खुशखबरी सामने आयी है। महात्मा गाँधी स्कूल में इस समय टीचर्स की बहुत आवश्यकता है जिसके चलते कई पद अभी भी रिक्त पड़े हुए है उन पदों पर MGGS Exam 2024 करवाई गयी परन्तु 10 नंबर बोनस मार्क्स को लेकर पदस्थापन परीक्षा का रिजल्ट कोर्ट में चला गया है। इसको लेकर कार्मिकों की आस टूट चुकी है परन्तु MGGS Exam 2024 की सुनवाई इस बार दिवाली से पहले 23 अक्टूबर 2024 को होने जा रही है। आप चाहे तो निचे जाकर Court Order PDF लिंक क्लिक करके इस आर्डर को डाउनलोड करके अच्छे से देख सकते है।

MGGS Exam Result 2024

MGGS Exam 2024 की सुनवाई 12 नवंबर 2024 को रखी गयी थी लेकिन महात्मा गाँधी स्कूल में रिक्त पदों को लेकर बड़ी असमंजस स्तिथि बनी हुई है। इसको लेकर बच्चो की पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही है इसलिए MGGS Exam 2024 को दिवाली से पहले क्लियर करने का मानस बना लिया है।

MGGS Exam Result 2024 विवाद

MGGS Exam 2024 की जोइनिंग सितम्बर महीने`में ही की जानी थी लेकिन 10 नंबर के बोनस के विवादों का मामला कोर्ट में जाने से महात्मा गाँधी में पदस्थापन के लिए काफी समय लग गया है जिसे अब सरकार ओर अधिक विलम्ब करने के पक्ष में नहीं है। वही, दूसरी तरफ 3rd ग्रेड के ट्रांसफर को लेकर भी चर्चा का विषय बना हुआ है जिस पर अभी कोई निर्णय नहीं आया है। काफी समय से 3rd ग्रेड के ट्रांसफर नहीं खुले है इसको लेकर भी सरकार जल्द ही अपना कोई निर्णय लेने वाली है।

RPSC Agriculture Department Recruitment 2024: 241 पदों के लिए देखे, प्रोसेस, सिलेबस, पैटर्न, डिपार्टमेंट

MGGS Exam 2024 रद्द होगी या नहीं?

MGGS Exam 2024 में पदस्थापन को लेकर कई कार्मिकों के मन में आ रहा है की इस पदस्थापन की परीक्षा को रद्द किया जा सकता है परन्तु ऐसा नहीं है आपकी जानकारी के लिए बता दे की MGGS Exam result 2024 देर जरूर हुआ है परन्तु इस एग्जाम के रिजल्ट को ज्यादा समय तक रोक नहीं सकते ना ही इस एग्जाम को कैंसिल कर सकते है।

MGGS Exam Cut OFF 2024: देखें क्या रहेगी कट ऑफ, चेक ऑफिसियल Answer Key, कब आएगा रिजल्ट?

MGGS Result 2024 कब तक आएगा रिजल्ट

MGGS Result 2024 की सुनवाई 23 अक्टूबर 2024 को होने जा रही है इसके बाद इसका रिजल्ट 2 दिन में घोषित किया जा सकता है इसके अलावा आपको बता दे की महात्मा गाँधी में पदस्थापन की प्रक्रिया आपकी दिवाली की छुट्टी के बाद शुरू की जा सकती है। 23 अक्टूबर को कोर्ट का क्या फैसला रहता है, MGGS Exam 2024 का रिजल्ट इस फैसले पर टिका है यदि 23 अक्टूबर को इस एग्जाम से सम्भंदित फैसला सुना दिया जाता है तो फिर MGGS Exam 2024 का रिजल्ट जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।

Court Order PDF

23 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई से सम्भंदित जानकारी के लिए आप इस लिंक Court Order PDF पर क्लिक करने उसके बाद आप Filling Number डाले 42526, इसके बाद साल 2024 भरकर, कैप्चा ड़ालकर ओके बटन पर क्लिक करेंगे तो आप कोर्ट के इस आर्डर को देख पाएंगे इसके साथ यहाँ से पूरी जानकारी भी देख पाएंगे।

ज्वाइन करना जरुरी है या नहीं ?

MGGS Exam 2024 को लेकर कई कार्मिकों के दिमाग में प्र्शन चल रहे है की अगर आपका चयन हो जाता है तो आपको ज्वाइन करना जरुरी है या नहीं ? इसके लिए आपको बता दे की महात्मा गाँधी एग्जाम में अगर आपका चयन हो जाता है और आप ज्वाइन नहीं करना चाहते तो इसके लिए आपको MGGS Exam 2024 के रिजल्ट के बाद कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेना होगा। अगर आप कॉउंसलिंग में भाग लेते है तो फिर आपके नाम से न्यू जोइनिंग आर्डर आ जायेगा तो फिर आपको ज्वाइन करना ही पड़ेगा।

Education Loan kaise milega: इंजीनियर या डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा, देखे प्रोसेस

Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2024: सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर, देखें आवेदन प्रक्रिया

MGGS Exam 2024 में चयन होने के बाद आपको 3 साल के लिए महात्मा गाँधी स्कूल में Deputation के लिए रखा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह एक ट्रांसफर प्रक्रिया नहीं है अपितु, यह एक डेपुटेशन प्रक्रिया है। MGGS Exam 2024 के रिजल्ट का बेसब्री से इन्तजार कर रहे कार्मिकों के लिए ग्रह जिले में जाने का यह एक शानदार अवसर है जिसकी प्रक्रिया जल्द से जल्द की जानी है।

MGGS Exam result में कई महत्पूर्ण जिले ऐसे है जिनकी CUT OFF ज्यादा रह सकती है जिनमें जयपुर, सीकर, जोधपुर सिटी, अजमेर, दौसा, हनुमानगढ़, बीकानेर इन जिलों की कट ऑफ अनुमान से ज्यादा भी जा सकती है हालाँकि कट ऑफ से सम्भंदित एक पोल हमने बनाया था जिसे आप हमारे पिछले आर्टिकल में देख सकते है।

Leave a Comment