MGGS Exam Result 2024: 10 सितम्बर को कोर्ट का फैसला, देखें क्या है मामला

MGGS Exam Result 2024: महात्मा गाँधी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कोर्ट में अटका, ग्रह जिले की आस में इन्तजार कर रहे MGGS Exam Result के ऊपर रिट लगा दी गयी है जिसका फैसला 10 सितम्बर 2024 को सुनाया जाएगा। हालाँकि इस एग्जाम का रिजल्ट 5 सितम्बर को रिलीज़ होने वाला था परन्तु 10 नंबर बोनस के चलते प्रकरण को कोर्ट में घसीटा गया। 29 अगस्त को इस एग्जाम के रिजल्ट के लिए रिट लगा दी गयी है।

MGGS Exam Result 2024 court stay
MGGS Exam Result 2024 court stay

10 सितम्बर को होगा फैसला

रिजल्ट का इन्तजार कर रहे अभियर्थियों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है कोर्ट अपना फैसला 10 सितम्बर को सुना देगी। जिसके बाद इस एग्जाम के रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा। 10 नंबर के बोनस अंक को लेकर कोर्ट का फैसला जो भी होगा 10 सितम्बर को आ जाएगा। इस आर्टिकल में निचे दिए गए आर्डर को देखें जिसमे कोर्ट ने 10 सितम्बर तक MGGS Exam Result को बनाने और पब्लिश करने पर रोक लगायी है।

यह भी पढ़े- Kali Bai Scooty Yojana 2024 List PDF करें डाउनलोड, देखिये पूरी जानकारी

MGGS Exam Result 2024MGGS Exam Result 2024

MGGS Exam Result 2024 Cut Off

MGGS Exam में इस बार 51000 कार्मिकों ने एग्जाम दिया है और जिले से संभंधित Cut OFF को लेकर इस एग्जाम में असमंजस की स्तिथि बनी हुई है। परन्तु आपको बता दे की TOP जिले की कट ऑफ थोड़ी ज्यादा हो सकती है जो की 65-75 के बीच जा सकती है परन्तु मीडियम और लौ लोकेशन वाले जिलों की कट ऑफ 50-60 के बीच रहेगी। हालाँकि काफी अभियार्थी ऐसे है जिनके 70+ नंबर आ रहे है परन्तु उनकी सख्या कम है इस एग्जाम में एक सर्च पोल के अनुसार 55-58 का एवरेज बैठ रहा है।

यह भी पढ़े- फ्री मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024: छात्रों को मिलेंगे 40000 रुपए सालाना, देखे चयन प्रोसेस

यह भी पढ़े- Probo App Kya Hai: Probo App se paise kaise kamaye? देखें डाउनलोड प्रोसेस

सैम जिले को नहीं मिलेगी प्राथमिकता

MGGS Exam 2023 के अनुसार जिस कार्मिक ने जिस जिले में पोस्टिंग है उस जिले को प्राथमिकता के तौर पर भरने से उसको सिलेक्शन में प्राथमिकता दी गयी थी परन्तु इस बार ऐसा नहीं है इस बार जिस कार्मिक के नंबर अधिक होंगे उसको ही प्राथमिकता दी जायेगी इसके अलावा जो अतरिक्त 10 नंबर बोनस के तौर पर दिए जा रहे है उसको लेकर भी कोर्ट में सुनवाई है जिसमें कोर्ट के फैसले पर सब कुछ निर्भर करता है।

Mggs Cut Off 2024: देखें क्या रहेगी किस जिले में कितनी कट ऑफ

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस एग्जाम में सामान अधिकार के तहत रिट लगायी गयी है जिसे की Rajesh Kumar Jat ने लगाया है जिनका कहना है की अगर एग्जाम में सब कुछ बराबर है मतलब की किसी भी तरह का कोई रिजर्वेशन नहीं है तो फिर 10 नंबर बोनस को देकर इस एग्जाम को एकतरफा होने का दावा किया है जिस पर कोर्ट अपना फैसला 10 सितम्बर को सुनाएगा।

अगर आपको हमारे द्वारा आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमारी वेबसाइट Sarkariincome.in को फॉलो करे यहां आपको जॉब्स और सरकारी योजना से सभी जानकारी पुरे तथ्य के साथ मिल जायेगी। हमारा उद्देश्य सिर्फ सभी लोगों को जॉब्स और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी से अवगत करवाना है जिससे की वे इस जानकारी का फायदा उठा सके।

Leave a Comment