MGGS Exam Result 2024: इस हफ्ते होगा जारी, क्या रहा कोर्ट का फैसला, क्या रहेगी कट ऑफ

MGGS Exam Result 2024 को लेकर कोर्ट का फैसला आ चूका है जैसा की आपको पहले भी बताया गया है की 10 नंबर बोनस को लेकर चल रहे केस की सुनवाई 11 नवंबर हो चुकी है जिसके अनुसार हाई कोर्ट 10 नंबर के बोनस मार्क्स को लेकर मना कर दिया है। MGGS Exam 2024 का रिजल्ट अब बिना बोनस मार्क्स के रिलीज़ किया जाएगा। काफी समय से आस लगाए बैठे कार्मिकों के अंदर एक बार फिर घर जाने के रास्ते खुले है।

हाई कोर्ट का फैसला

आपकी जानकारी के लिए बता दे की 12 नवंबर होने वाली सुनवाई का जो भी फैसला होगा उसे भी 11 नवंबर को आये फैसले में सम्मलित किया जाएगा। हाई कोर्ट की तरफ से आये फैसले की PDF में 33 पेज शामिल है जिसमें ही 12 नवंबर को होने वाली सुनवाई का फैसला शामिल किया जा सकता है। हालाँकि हाई कोर्ट का फैसला 24 अक्टूबर को सुरक्षित कर लिया गया था परन्तु इस फैसले को 11 नवंबर सुनाया गया है।

हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब आपका रिजल्ट इस हफ्ते कभी भी जारी किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपके रिजल्ट घोषित करने के उपरांत ही कॉउंसलिंग में ज्यादा समय नहीं लिया जाएगा। अगर बात की जाए घर वापसी की तो आप इस महीने ही अपने ग्रह जिले में जा पाएंगे। कोर्ट के फैसले को सुनकर कार्मिकों ने राहत की सांस ली।

MGGS Exam Result 2024

MGGS Exam 2024 की सुनवाई 12 नवंबर 2024 को रखी गयी थी लेकिन महात्मा गाँधी स्कूल में रिक्त पदों को लेकर बड़ी असमंजस स्तिथि बनी हुई है। इसको लेकर बच्चो की पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही है इसलिए MGGS Exam 2024 को दिवाली से पहले क्लियर करने का मानस बना लिया है। परन्तु 24 अक्टूबर को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया जिसे की 11 नवंबर को सुनाया गया है। कोर्ट के आदेशनुसार MGGS Exam Result 2024 को बिना बोनस मार्क्स के जल्द से जल्द घोषित किया जाए।

MGGS Exam Cut OFF 2024: देखें क्या रहेगी कट ऑफ, चेक ऑफिसियल Answer Key, कब आएगा रिजल्ट?

MGGS Exam Result 2024 की आंसर की वापस जारी की जा सकती है काफी सारे प्रशनों को लेकर विवाद स्तिथि बनी हुई है जिसे रिजल्ट के साथ ही अपडेट आंसर की जारी कर सकते है। आपके दिमाग में प्र्शन चल रहा होगा की Updated Answer Key आने के बाद कट ऑफ बदल सकती है ? जी हां, काफी प्रशनो पर आपत्ति आयी हुई है यदि उन प्रशनो को डिलीट या फिर करेक्शन करते है तो कट ऑफ में बदलाव होगा।

क्या रहेगी कट ऑफ?

अगर हम कट ऑफ की बात करें तो जैसा की हमने आपको हमारे पुराने आर्टिकल में बताया है की कुछ जिले ऐसे है- जयपुर, हनुमानगढ़, दौसा, अजमेर, सीकर, झुंझुनू इन जिलों की कट ऑफ ज्यादा रह सकती है इसके अलावा बाकि जिलों की कट ऑफ 50-63 के बीच ऑन एवरेज रह सकती है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये थर्ड ग्रेड लेवल 2 की बात कर रहे है। इसके लेवल 1 की कट ऑफ बेहद कम रहेगी।

ज्वाइन करना जरुरी है या नहीं ?

MGGS Exam 2024 को लेकर कई कार्मिकों के दिमाग में प्र्शन चल रहे है की अगर आपका चयन हो जाता है तो आपको ज्वाइन करना जरुरी है या नहीं ? इसके लिए आपको बता दे की महात्मा गाँधी एग्जाम में अगर आपका चयन हो जाता है और आप ज्वाइन नहीं करना चाहते तो इसके लिए आपको MGGS Exam 2024 के रिजल्ट के बाद कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेना होगा। अगर आप कॉउंसलिंग में भाग लेते है तो फिर आपके नाम से न्यू जोइनिंग आर्डर आ जायेगा तो फिर आपको ज्वाइन करना ही पड़ेगा।

Education Loan kaise milega: इंजीनियर या डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा, देखे प्रोसेस

Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2024: सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर, देखें आवेदन प्रक्रिया

MGGS Exam 2024 में चयन होने के बाद आपको 3 साल के लिए महात्मा गाँधी स्कूल में Deputation के लिए रखा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह एक ट्रांसफर प्रक्रिया नहीं है अपितु, यह एक डेपुटेशन प्रक्रिया है। MGGS Exam 2024 के रिजल्ट का बेसब्री से इन्तजार कर रहे कार्मिकों के लिए ग्रह जिले में जाने का यह एक शानदार अवसर है जिसकी प्रक्रिया जल्द से जल्द की जानी है।

Leave a Comment