MGGS Exam Sample Paper: अगर आप MGGS Exam कड़ी तैयारी कर रहे हो परन्तु आप समय को लेकर परेशानी में है की आखिर इतने कम समय में इस पेपर को पूरा कर पाएंगे या नहीं, ऐसी कई परेशानियों का सामने करने के लिए आज हम आपके पास MGGS Exam का सैंपल पेपर लेकर आये है।
आप इस एग्जाम में इस सैंपल पेपर की मदद से अपनी स्तिथि जान सकते है हमने एक सैंपल पेपर रेडी किया हुआ है जो हूबहू एग्जाम पेपर की तरह है आप अगर इस सैंपल पेपर में अच्छे मार्क्स लाते है तो आप ये समझ लीजियेगा की MGGS एग्जाम में आपके इस से भी बढ़िया मार्क्स आने वाले है।
MGGS Exam Sample Paper
महात्मा गाँधी गवर्नमेंट स्कूल के पद्स्थापन में होने जा रहे एग्जाम के लिए लगभग 87000 कार्मिकों ने आवेदन किया है और ये वो कार्मिक है जो की जॉब करते है तो मतलब कॉम्पिटिशन तगड़ा होने वाला है। इस एग्जाम में पिछली बार से ज्यादा Cut Off रह सकती है। लेकिन अगर बात करें NON English Subject कार्मिकों की तो उनकी कट ऑफ कम रहने के चांस है तथा अंग्रेजी सब्जेक्ट कार्मिकों की कट ऑफ काफी अधिक रहने वाली है क्योंकि पेपर का लेवल इतना ज्यादा नहीं होगा तो अंग्रेजी सब्जेक्ट में सब बराबर होंगे परन्तु सरकारी योजनाओं से सम्भंदित प्रशनों में आप अटक सकते है इसके लिए आज हम एक सैंपल पेपर लेके आये है जो आपको काफी पसंद आएगा तथा आपका होने वाला एग्जाम भी इसी तरह का होगा।
Mggs Cut Off 2024: देखें क्या रहेगी किस जिले में कितनी कट ऑफ
आज के इस आर्टिक्ल में हम आपके लिए MGGS Exam Sample Paper की pdf लेके आये है जिसे आप तस्सली से सॉल्व करें इस पेपर में 1 to 100 प्र्शन है तथा आपके लिए Answer Key भी डिटेल के साथ लेके आये है जिससे की आप इस पेपर को प्रॉपर टाइमिंग के साथ करें और अपनी स्तिथि पहचाने। इस पेपर को देने से आप को यह पता लग जाएगा की 25 अगस्त को होने वाले एग्जाम में आपको कितना समय लगेगा तथा आप उस समय को कैसे मैनेज करोगे।
आपके लिए कुछ सैंपल QUESTION निम्न है-
1. She Gave an account of the case.
(a) Accuratte
(b) Accurate
(c) Acurate
(d) Acurrate
(e) Not Attempt
2. The house, with all its contents………insured.
(a) has
(b) were
(c) was
(d) are
(e) Not Attempt
3. You……..not drive fast. there is a speed limit here.
(a) need
(b) must
(c) shall
(d) will
(e) Not Attempt
4. Pick out the nearest correct meaning or synonym of the word.
FRAIL
(a) strong
(b) nervous
(c) ill
(d) worried
(e) Not Attempt
5. The boy………..won the race broke the record.
(a) where
(b) who
(c)whose
(d) whom
(e) Not Attempt
6. The man……..car was stolen is very upset.
(a) where
(b) who
(c)whose
(d) whom
(e) Not Attempt
7. When was the Chief Minister Corona Sahayata Yojana started?
(a) 25 May 2021
(c) 25 June 2021
(b) 25 March 2020
(d) none of these
8. By what other name is the Chief Minister Rajshree
Yojana known
(a) Kanya yojana
(c) Beti yojana
(b) Subhlakshmi yojana (d) none of these
(e) Not Attempt
9. When did the Chief Minister Bal Gopal Scheme apply?
(a) 10 May 2021
(c) 10 January 2021
(b) 22 Nov 2022
(d) 7 Aug. 2022
(e) Not Attempt
10. When was the Annapurna Milk Scheme implemented?
(a) July 2018
(c) March 2023.
(b) Aug. 2018
(d) Dec. 2016
(e) Not Attempt
इस तरह के question आपको एग्जाम में पूछे जा सकते है अगर आप इस पेपर में जितना भी स्कोर करते है आप Main एग्जाम में उस से ज्यादा ही स्कोर करोगे। तो आज ही बेफिक्र होकर Pre Training Exam देकर अपनी actual स्तिथि का पता लगाए। हमारे इस कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे की इस एग्जाम पेपर के द्वारा कोई जरुरतमंद तो अपने घर पहुंच पाये। निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें अगर आपको किसी प्रशन का उत्तर जानना है।
हम आपके लिए MGGS Exam के लिए सभी डिटेल्स प्रोवाइड करवाएंगे इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट को फॉलो करना होगा। इस वेबसाइट पर आपको सरकारी एग्जाम तथा योजनाओं और ऑनलाइन इनकम के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा हमने Mggs exam sample paper की एक पीडीऍफ़ निचे दी है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
MGGS Exam Sample Paper– PDF
Telegram Channel- More Information
Website- Sarkari Income