MGGS Vacancy Exam Preparation 2024: इस बार MGGS में पदस्थापन के लिए होने वाले एग्जाम में क्या-क्या पूछा जाएगा, क्या स्ट्रेटेजी होगी, क्या टॉपिक्स होंगे, सिलेबस क्या होगा इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल में मिलने वाले है। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए EXPERT की राय तथा पिछली बार हुए एग्जाम को देखते हुए कुछ टिप्स तैयार किये है इन टिप्स की सहायता से आप इस एग्जाम को आसानी से क्रैक कर लेंगे।
इस बार MGGS Vacancy Exam में 100 नंबर का पेपर आएगा क्योंकि इस बार Interview को हटा दिया गया है तथा 100 नंबर के पेपर में 80 नंबर का इंग्लिश सब्जेक्ट के प्र्शन पूछे जायेगे और 20 नंबर के सरकारी योजनाए पूछी जायेगी। अब सवाल यह आता है की आखिर अंग्रेजी सब्जेक्ट में से वो कौन-कौन से टॉपिक्स होंगे तथा उन टॉपिक्स में से कितने-कितने प्र्शन पूछे जायेगे। इसके अलावा सरकारी योजनाओं में कौनसी सरकारी योजना के बारे में तथा सरकारी योजना के अंदर किस तरह के प्र्शन पूछे जायेगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपके सवालों के जवाब देंगे जो आपके इस एग्जाम के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे।
Mggs Cut Off 2024: देखें क्या रहेगी किस जिले में कितनी कट ऑफ
यह भी पढ़े- MGGS Exam Cut OFF 2024: देखें क्या रहेगी कट ऑफ, कब आएगा रिजल्ट?
यह भी पढ़े- MGGS Vacant Post Exam: अपने सब्जेक्ट, जिले और ब्लॉक की देखें खाली सीटें, जाने प्रोसेस
सबसे पहले तो जो कार्मिक इंग्लिश सब्जेक्ट से नहीं है उसे घबराने की जरूरत नहीं है एग्जाम का पैटर्न और टॉपिक्स में से पूछे जाने वाले प्र्शन बेहद सिंपल होंगे। तो चलिए जानते है इन टॉपिक्स के बारे में विस्तार से –
MGGS Exam Sample Paper– PDF
Telegram Channel- More Information
Website- Sarkari Income
कैसा होगा इंग्लिश का पेपर?
Part 1
- Verb
- Modal
- Subject Verb Agreement
- Tense
- Conditional Sentence
- Narration
- Voice
Part 2
- Article
- Determiner
- Relative Pronoun
- Conjunction
- Preposition
- Passage
Part 3
- Idioms
- One Words
- Synonyms 15-20
- Antonyms
- Spelling Test
- Phrasal Verb
इंग्लिश के Part 1 तीन टॉपिक्स Verb, Modal, तथा Subject Verb Agreement में से लगभग 7-8 प्र्शन पूछे जा सकते है पूछे जाने प्र्शन की डेप्थ नार्मल होगी इसके अलावा Part-1 में Tense और Conditional Sentence में से लगभग 7-8 प्र्शन पूछे जा सकते है। तथा Narration तथा Voice में लगभग आपको 15 प्र्शन पूछे जा सकते है। इन टॉपिक्स में आप आसानी से 25 नंबर तक आसानी से स्कोर कर सकते है अंग्रेजी सब्जेक्ट में पूछे जाने वाले प्र्शन का लेवल Easy रहेगा क्योंकि इसमें Non English सब्जेक्ट से आने वाले कार्मिक रहेंगे तो आप आसानी से अच्छे मार्क्स ला पाएंगे। इसके अलावा डरने की जरूरत नहीं है अँग्रेजी सब्जेक्ट में लगभग सभी कार्मिक एक ही स्तिथि में रहेंगे।
Part-2 के अंदर Article और Determiner से लगभग 10-12 प्र्शन पूछे जा सकते है। Relative Pronoun, Conjunction, Preposition से लगभग 10 प्र्शन पूछे जा सकते है। इसके अलावा आपके पास पिछली बार एक Passage आया था जिसमे 5 प्र्शन पूछे गए थे इस बार इंग्लिश के वैटेज ज्यादा है तो इस बार 2 passage आ सकते है जिनमे 10 प्र्शन पूछे जा सकते है। आप part 1 और part 2 में काफी अच्छा स्कोर कर सकते है। अगर आपने थोड़ी से भी मेहनत कर ली तो आप आसानी से इन दोनों पार्ट्स में 50 नंबर तक आसानी से ला सकते है।
Part 3 की बात की जाए तो इस इसमें Idioms, One Words, Synonyms, Antonyms, Spelling Test, Phrasal Verb इन टॉपिक्स से लगभग 15-20 प्र्शन पूछे जा सकते है इनमें Idioms और One Words के अंदर पूछे गए प्रशनों की संख्या तो नहीं बता सकते परन्तु इनके अंदर पूछे गए प्र्शन आसान होंगे। इन टॉपिक्स में जनरल प्र्शन पूछे जाएंगे। इस part 3 में आप 8-9 नंबर तक आसानी से स्कोर कर सकते है।
सरकारी योजनाए: MGGS Vacancy Exam Preparation 2024
अंग्रेजी सब्जेक्ट के अलावा अगर हम बात करें योजनाओं की तो आपको बता दे की योजना के अंदर आप फालतू का ना पढ़े इसके अंदर आप सिर्फ State से सम्भंदित ही योजनाए पढ़े इसके अलावा अगर आप दूसरे State की योजनाए देख रहे है तो आप गलती कर रहे है। इसके अलावा State के अंदर आपको सबसे पहले Education और Children के बारे में देखना है। Education में children से सम्भंदित जितनी भी योजनाए है चाहे वो स्कूटी वितरण योजना हो, दूध वितरण योजना हो, इन्सुरेंस से सम्भंदित हो, बच्चों के खेलकूद से सम्भंदित हो आपको यही योजना देखनी है।
इसके अलावा योजना से सम्भंदित जो प्र्शन बनते है उनमें यह योजना कब शुरू हुई? यह योजना किस से सम्भंदित है? यह योजना किस के लिए है ? इस तरह के प्र्शन आपसे पूछे जायेगे आपको सिर्फ When, What, To Whom से सम्भंदित प्र्शन पूछे जायेगे। आपके पास इतना समय नहीं है की आप विस्तार से सभी योजना को ढंग से पढ़ पाए।
MGGS Vacancy Exam Preparation 2024: कितने पर होगा सलेक्शन?
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस बार आप 40 नंबर लाने से आपका सलेक्शन नहीं होने वाला है। पेपर का लेवल इतना नहीं रहेगा परन्तु समय कम है तथा OMR शीट भरना और इसके अलावा नेगिटिव मार्किंग के अनुसार इस बार 55-60 नंबर तो आपको लाने ही होंगे अन्यथा आप MGGS Vacancy Exam में आपका सलेक्शन मुश्किल है।
MGGS Vacancy Exam इस महीने होने के चांस है हालाँकि आपको 7-10 दिन पहले सूचित किया जाएगा की एग्जाम कब होगा तो दोस्तों आपके पास अब इस एग्जाम के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है तो घर वापसी के लिए जमकर तैयारी करना प्रारंभ कर दे।