RPSC Agriculture Department Recruitment 2024: 241 पदों के लिए देखे, प्रोसेस, सिलेबस, पैटर्न, डिपार्टमेंट

RPSC Agriculture Department Recruitment 2024: इस बार सरकार ने 241 पदों पर अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किये जा चुके है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि विभाग भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो गया है। जिसके लिए आप 21 अक्टूबर 2024 से आवेदन कर सकते है। इस भर्ती को विभाग/आरपीएससी/ईपी-I/2024-25, राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम, 1978 के तहत आयोजित किया जाता है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), ने 241 पदों के लिए विभिन्न कौशल और योग्यता के अनुसार अलग-अलग डिपार्टमेंट में पदों का सृजन किया है। सरकारी नौकरी पाने का यह एक अच्छा अवसर है। RPSC की इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सम्भंदित सभी जानकारी, आवेदन कैसे करना है, कितने पद है, कौनसे डिपार्टमेंट है, चयन प्रक्रिया, लिखित परीक्षा आदि सभी से सम्भंदित जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जायेगी।

RPSC Agriculture Department Recruitment 2024: Overview

आरपीएससी डिपार्टमेंट द्वारा निकाली कृषि विभाग में भर्ती का विज्ञापन 17 अक्टूबर को रिलीज़ किया गया था जिसके तहत इस भर्ती के 241 पदों पर 21 अक्टूबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसकी अंतिम तिथि 19 नवंबर 2024 रखी गयी है। इस भर्ती के एडमिट कार्ड की बात करें तो एग्जाम से 10 दिन पहले रिलीज़ किये जायेगे। इस भर्ती के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग डिपार्टमेंट में विभिन्न पद निकाले गए है।

विशेष नोट- RPSC Agriculture Department Recruitment 2024

इस भर्ती प्रक्रिया में आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर कोई आवेदक इस से अधिक पदों के लिए आवेदन करता है तो उसे अलग-अलग पद के लिए आवेदन करना होगा।

इसके अलावा यदि कोई आवेदक अनुसूचित क्षेत्रों के उम्मीदवार गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसलिए, अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में अनुसूचित और गैर-अनुसूचित पदों के लिए अपनी प्राथमिकताएं निर्दिष्ट करनी चाहिए। वरना, वे अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित पदों के विरुद्ध लाभ के लिए पात्र नहीं होंगे। अनुसूचित क्षेत्रों में निवास का प्रमाण पात्र प्रस्तुत करना होगा।

RPSC Agriculture Recruitment Application Fees

RPSC द्वारा निकाली गयी कर्षि विभाग में भर्ती के लिए आवेदकों से निम्न शुल्क माँगा गया है जो की निम्न है-

Category Fees (₹)
General (Unreserved) / Creamy Layer OBC / Creamy Layer EBC 600
Reserved Categories (SC / ST / Non-Creamy Layer OBC / Non-Creamy Layer EBC / Economically Weaker Section / Sahariya) 400
Reserved Candidates from Other States (SC / ST / OBC / EBC) 400
Persons with Disabilities 400

 

Agriculture Department Recruitment 2024 आवेदन प्रोसेस

Step 1- इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको SSO पोर्टल पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रशन (OTR) की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

Step 2- यदि आप पहली बार रजिस्ट्रशन कर रहे है तो आपको अपनी जानकारी देनी होगी और अपना ID प्रूफ देना होगा। OTR भरने के बाद आप अपनी जानकारी बदल नहीं सकते तो आप ध्यान से अपनी जानकारी भरे जो आपके दस्तावेज में हो वही जानकारी भरे।

Step 3- आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको आवेदन करने से पहले जांच लेना है की आपके आधार कार्ड पर पिता का नाम सही है, इसके अलावा आपकी फोटो 3 साल से पुरानी नहीं होनी चाहिए।

Step 4- वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा यहां आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जहां आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता से सम्भंदित सभी जानकारी अच्छे से भरनी होगी।

Step 5- इसके बाद आप अपनी फोटो अपलोड कर देवे इसके साथ ही आपके द्वारा हस्ताक्षर और बाये अंगूठे का निशान भी अपलोड करना होगा।

Step 6- इसके बाद आपको एप्लीकेशन संख्या प्राप्त होगी। अंत में आपको फीस के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन शुल्क जमा करते ही आपके सामने सबमिट का ऑप्शन आएगा और आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।

Step 7- यदि इसके बाद भी अगर आपके सामने कोई समस्या आती है तो आप हेल्प डेस्क पर संपर्क करके अपनी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते है।

Step 8- अगर आपके फॉर्म में कुछ गड़बड़ हो जाती है तो आप 500 रूपये का शुल्क देकर अपनी द्वारा हुई गलती को फॉर्म भरते समय सही करवा सकते हो।

RPSC Agriculture Recruitment Application Age Limit

RPSC द्वारा निकाली गयी कर्षि विभाग में भर्ती के लिए आवेदकों की उम्र सरकारी नियमों के तहत रखी गयी है।

  • इसमें कुछ पोस्टो के लिए मिनिमम 18 साल तथा अधिकतम 40 रखी गयी है।
  • तथा कुछ पोस्टों के लिए मिनिमम 20 साल और अधिकतम 40 साल रखी गयी है।

नोट- कृषि विभाग भर्ती प्रक्रिया में उम्र में छूट सरकारी नियमों के तहत अलग-अलग केटेगरी के अनुसार उल्लेखित है।

RPSC Agriculture Recruitment Exam Pattern 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Assistant Agriculture Officer, Statistical Officer, Agriculture Research Officer, और Assistant Agriculture Research Officer के लिए एग्जाम पैटर्न क्या रहेगा।

Exam Marks- इस भर्ती प्रकिया के लिए आपका एग्जाम 150 मार्क्स का रहेगा।
Exam Question- इसके साथ ही आपको 150 प्र्शन मिलेंगे।
Exam Duration- आपको 150 मिनट (2 hours and 30 minutes) का समय दिया जाएगा।
Exam Negative Marking- आपको बता दे की इस एग्जाम के लिए 1/3 नेगिटिव मार्किंग रखी गयी है।
Exam Syllbus- इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आपको 150 प्र्शन पूछे जायेगे जिसमें आपको 40 प्र्शन General Knowledge of Rajasthan तथा 110 प्र्शन आपको अपने सब्जेक्ट से सम्भंदित पूछे जायेगे।

RPSC Agriculture Recruitment Post 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दे की किस डिपार्टमेंट में कितनी पोस्ट निकली है जिससे आप अपने अनुसार एक से अधिक पोस्ट पर आवेदन कर सकते है।

Post S. No. Name of Post Total Posts GEN (UR) SC ST OBC MBC EWS
1 Assistant Agriculture Officer (NSA) 115 40 19 15 25 5 11
2 Assistant Agriculture Officer (SA) 10 2 2 6 0 0 0
3 Statistical Officer 18 9 2 2 3 1 1
4 Agriculture Research Officer (Agronomy) 5 1 0 2 2 0 0
5 Agriculture Research Officer (Agriculture Botany) 2 0 0 0 1 0 1
6 Agriculture Research Officer (Plant Pathology) 2 0 0 1 0 0 1
7 Agriculture Research Officer (Entomology) 5 2 0 1 1 0 1
8 Agriculture Research Officer (Agriculture Chemistry) 9 4 2 1 0 1 1
9 Agriculture Research Officer (Horticulture) 2 0 0 1 1 0 0
10 Assistant Agriculture Research Officer (Agronomy) 11 4 2 1 3 0 1
11 Assistant Agriculture Research Officer (Botany) 5 3 1 1 0 0 0
12 Assistant Agriculture Research Officer (Plant Pathology) 5 0 0 1 2 1 1
13 Assistant Agriculture Research Officer (Entomology) 12 4 2 1 3 1 1
14 Assistant Agriculture Research Officer (Agriculture Chemistry) 40 15 6 5 8 2 4

Leave a Comment