SSC GD Recruitment 2025: 39,481 पोस्ट, देखें सेलेक्शन प्रोसेस, आवेदन, पैटर्न, पात्रता

SSC GD Recruitment 2025 की बम्पर भर्तियां निकाली है जिसकी लास्ट डेट 14-10-2024 है इस बार एसएससी ने 39,481 पोस्टो पर विशाल भर्ती निकाली है अगर आप एक गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते है तो यह एक सुनहरा अवसर है। इस आर्टिकल में हम आपको SSC GD Recruitment 2025 से सम्भंदित सभी डिटेल्स जैसे की SSC GD Recruitment 2025 में कितनी पोस्ट है,

SSC GD Recruitment 2025 पेपर कैसा होगा, SSC GD Recruitment 2025 पैटर्न क्या है, फाइनल सेलेक्शन के लिए क्या करना होगा, एग्जाम कब होगा, फॉर्म भरने की प्रोसेस क्या है, इस एग्जाम में आने वाला सिलेबस या सब्जेक्ट क्या होंगे, एग्जाम के लिए पात्रता क्या होगी, आप हमारे इस आर्टिकल और वेबसाइट में बने रहे आपको इस एग्जाम से संभंधित सभी जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी तो चलिए जानते है इस एग्जाम के बारे में विस्तार से।

SSC GD Recruitment 2025 Notification Out: Overview

एसएससी द्वारा जारी की गयी इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन 5 sep 2024 से शुरू हो चूका है जिसकी अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2024 दी गयी है अगर आपने अभी भी फॉर्म नहीं भरा है तो आप जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर ले।

Organization Name Staff Selection Commission (SSC)
Article For SSC GD Recruitment 2024-25
Post Name General Duty (GD) Constable
Total Vacancy 39481
Qualification 10th Passed
Date of Notification 05 September 2024
Application Status Active Till 14 October 2024
Category Latest Notification
Salary/ Pay Scale Rs. 21700- 69100 (As per 7th CPC Pay Matrix)
Job Location All Over India
Official Website www.ssc.nic.in

SSC GD Constable Recruitment 2025 Important Dates

Activity Important Dates
SSC GD Constable 2025 Notification 05 September 2024
SSC GD 2025 Apply Online 05 September 2024
SSC GD Constable Apply Last Date 14 October 2024
Last Date to Pay Application Fee 15 October 2024
Edit the Application Form 05 to 07 November 2024
SSC GD Admit Card 2025 To be announced
SSC GD Constable Exam Date 2025 January/ February 2025 (Tentative)
SSC GD Constable PET/ PST Dates To be announced
SSC GD Medical Test Dates 2025 To be announced
SSC Constable Final Result 2025 To be announced

SSC GD Recruitment 2025 वैकेंसी की जानकारी

एसएससी की इस जॉब के डिटेल्स के लिए हमने निचे एक टेबल दी है जिसे देखकर आपको पता लग जाएगा की किस-किस फाॅर्स के लिए कितनी पोस्ट रखी गयी है।

Force Total Male Total Female
BSF 13306 2348
CISF 6430 715
ITBP 2564 453
CRPF 11299 242
SSB 819 00
AR 1148 100
SSF 14 00
NCB 11 11
TOTAL 35612 3869

Total Post – 39481

SSC GD Recruitment 2025 के लिए पात्रता क्या है?

  • एसएससी की इस वैकेंसी के लिए आपको 10th पास होना चाहिए वो भी गवर्नमेंट एप्रूव्ड इंस्टिट्यूट से।
  • आप भारत के मूल नागरिक होने चाहिए।
  • इसके अलावा आपकी मिनिमम उम्र 18 साल तथा अधिकतम 23 साल होनी चाहिए। उम्र से सम्भंदित गवर्नमेंट में जो भी छूट दी गयी है उसके लिए हमने निचे एक टेबल में दी गयी है।

SSC GD Constable Age Limit

उम्र की सीमा को देखते हुए आपको बता दे की आपकी उम्र 1 जनवरी 2025 तक काउंट होगी।

Category Age Relaxation
OBC Category 03 Years
SC/ ST Category 05 Years
Ex-Servicemen 03 Years
Children and dependents of victims killed in the 1984 riots or communal riots of 2002 in Gujarat (Unreserved) 05 Years
Children and dependents of victims killed in the 1984 riots or communal riots of 2002 in Gujarat (OBC) 08 Years
Children and dependents of victims killed in the 1984 riots or communal riots of 2002 in Gujarat (SC/ST) 10 Years

SSC GD Constable 2025 चयन प्रोसेस

  • Computer Based Exam Online (CBT)
  • Physical Efficiency Test
  • Documents Verification
  • Medical Test
  • इन सभी प्रोसेस से गुजरने के बाद आपका सिलेक्शन होगा।

SSC GD Constable Application Fees 2025 क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस एग्जाम के लिए SC/ST/Women/Ex–Servicemen की फीस शून्य है तथा General/OBC के लिए 100 रूपये का शुल्क रखा गया है। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे की पेमेंट मोड ऑनलाइन होगा।

SSC GD Constable Exam Pattern 2025

एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम के लिए पेपर को चार भागों में बाटा गया है जिनमें आपको हर सेक्शन के लिए अलग-अलग सब्जेक्ट के अनुसार दिया गया है। इसमें आपके टोटल 80 questions होंगे तथा हर सब्जेक्ट के 20-20 प्र्शन पूछे जायेगे। पुरे पेपर को करने के लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाएगा। हर प्र्शन 2 मार्क्स का होगा तथा हर गलत प्र्शन को करने पर नेगिटिव मार्किंग के तौर पर 1/4 होगी। इस पेपर में सब्जेक्ट के रूप में Intelligence & Reasoning, GK, Mathematics, Hindi/ English सब्जेक्ट होंगे।

  • Exam का समय : 01 घंटा
  • हर question के मार्क्स क्या होंगे: हर प्र्शन के लिए 2 marks
  • Negative marking: गलत आंसर पर 0.25 marks कटेंगे
  • Sectional Timing: None
  • Mode of Examination: CBT
Subjects No. of Questions Marks
Intelligence & Reasoning 20 40
General Knowledge (GK) 20 40
Mathematics 20 40
English/ Hindi 20 40
Total 80 160

 

SSC GD 2024 Physical Measurement Test (PMT)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस एग्जाम में आपका फिजिकल टेस्ट भी होता है इस एग्जाम के लिए आपकी हाइट देखी जाती है अगर आपकी हाइट कम होती है तो आप इस एग्जाम में फ़ैल माने जाओगे इसके अलावा लड़को और लड़कियों की अलग-अलग दौड़ भी होती है जिसमे आपको तय समय पर अपने गोल को पूरा करना होता है निचे सभी डिटेल्स दी गयी है।

Category Height (in cms) Chest (Only for Males)
For Gen/ SC/ OBC Male: 170 cm
Female: 157 cms
80 cms + 5 cm expansion
For ST Category Male: 162 cms
Female: 150 cm
76 cms + 5 cm expansion

SSC GD Physical Efficiency Test (PET) 2025

Item Male Female
Race 5 km in 24 Mins 1.6 km in 8 ½ Minutes

How to apply for SSC GD Recruitment 2024-25?

इस एग्जाम में अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको इसमें दो पार्ट्स में से गुजरना होगा। आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे आपका फॉर्म आसानी से भर जाएगा।

यह भी पढ़े- Maza Ladka Bhau Yojana 2024: युवाओं को मिलेंगे 10,000 रूपये हर महीना, देखें आवेदन प्रोसेस

यह भी पढ़े- Free Laptop Yojana 2024: देखें आवेदन प्रोसेस, पात्रता, डाक्यूमेंट्स लिस्ट, अंतिम तिथि

Part 1

  • One-time Registration- सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा।
  • यहाँ आने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा तो आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा।
  • आपको इस फॉर्म को भरना होगा इसमें आपकी कुछ डिटेल्स देनी होगी फिर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा।

Part 2

  • पार्ट 2 को भरने से पहले आपको अपने OTR Application ID और password अपने पास रख लेने है।
  • आपको OTR Application ID and password द्वारा डालकर लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वापस एक फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स भरनी होगी।
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स फोटो व् सिग्नेचर को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको अंत में एग्जाम फीस देकर फॉर्म को सबमिट करना होगा।

 

Leave a Comment