SSC Stenographer Grade C & D Recruitment 2024: 2006 पदों पर आवेदन, देखें पैटर्न, मिनिमम क्वॉलिफॉय मार्क्स

SSC Stenographer Grade C & D Recruitment 2024 –:  Staff Selection Commission ने इस बार युवाओं के लिए Stenographer Grade C & D पर 2006 पोस्टों के लिए आमंत्रित किया है। SSC समय-समय पर पोस्ट निकालकर सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले अभियर्थियों का मनोबल बढ़ाती रहती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस वैकेंसी के बारे में पूरी डिटेल देंगे इसके साथ ही इस वेकेंसी के लिए फुल नोटिफिकेशन आपको हमारे लिंक में मिल जाएगा।

SSC Stenographer Grade C & D Recruitment 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दे की SSC ने Stenographer Grade C & D Recruitment 2024 पर आवेदन कब के शुरू किये जा चुके है अगर आप भी सरकारी नौकरी की दौड़ में है और इस पोस्ट के लिए सक्षम है तो आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है। अगर बात की जाए इस पोस्ट के आवेदन की अंतिम डेट की तो 17-08-2024 इसकी लास्ट डेट है। तो चलिए इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी जानते है की इसके आवेदन की डेट, फीस, पात्रता, कितना वेकेंसी, पोस्ट, आदि के बारे में आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

Important Dates

SSC Stenographer Grade C & D Recruitment 2024 के लिए कुछ महत्पूर्ण तारीख दी गयी है जो की निम्न है-

Starting Date for Apply Online 26-07-2024
Last Date for Apply Online 17-08-2024
Last date and time for making online fee payment 18-08-2024
Date of ‘Window for Application Form Correction’ and online payment of Correction Charges 27-08-2024 to 28-08-2024
Date of Computer Based Examination October – November, 2024

 

Application Fees

SSC Stenographer Grade C & D Recruitment 2024 ने फीस का कुछ क्राइटेरिया रखा गया। इस पोस्ट के लिए SSC ने Application Fee: Rs. 100/- है। इसके अलावा Women, SC, ST, PwBD और Ex-servicemen (ESM) अभियर्थियों के लिए फीस शुल्क शून्य रखा गया है। अगर आप इस वैकेंसी में आवेदन करने के इच्छुक है तो नीचे पेमेंट करने के निम्न माध्यम दिए गए है जिनके जरिये आप इस पोस्ट के लिए फीस का भुगतान कर सकते है जैसे की आप
ऑनलाइन मोड़ BHIM UPI, Net Banking or by using Visa, Mastercard, Maestro, or RuPay Debit cards द्वारा भी पेमेंट कर सकते है।

यह भी पढ़े- Maza Ladka Bhau Yojana 2024: युवाओं को मिलेंगे 10,000 रूपये हर महीना, देखें आवेदन प्रोसेस

यह भी पढ़े- Free Laptop Yojana 2024: देखें आवेदन प्रोसेस, पात्रता, डाक्यूमेंट्स लिस्ट, अंतिम तिथि

Age Limit (as on 01-08-2024)

SSC Stenographer Grade C & D Recruitment 2024 के लिए उम्र की लिमिट रखी गयी है जो की निम्न है। इस पोस्ट के लिए उम्र में दी गयी छूट सरकारी नियमों के तहत दी गयी है जिसे की आप इस आर्टिकल के अंदर दिए गए नोटिफिकेशन लिंक में विस्तार से देख सकते है।

Minimum Age Limit 18 Years
Maximum Age Limit for Stenographer Grade C 30 Years

 

Candidates born not before 02-08-1994 & not later than 01-08-2006 are eligible to apply.

 

 
Maximum Age Limit for Stenographer Grade D 27 Years
Candidates born not before 02-08-1997 & not later than 01-08-2006 are eligible to apply.

 

 

 

Qualification

आप सोच रहे होंगे की इस पोस्ट (SSC Stenographer Grade C & D Recruitment 2024) के लिए क्या क्वालिफिकेशन मांगी होगी तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस वैकेन्सी के लिए SSC ने 12th पास मांगी है। तो अगर आप 12th पास है तो आप इस जॉब के लिए पात्र होंगे।

क्या होगी चयन प्रक्रिया

SSC Stenographer Grade C & D Recruitment 2024 में आपको दो टेस्ट पास करने होंगे-
1. CBT (Computer Based Exam)- यह एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा जिसके अंदर आपको मिनिमम क्वॉलिफॉय नंबर लाने होंगे। यह एग्जाम 2 घंटे का होगा। तथा Visually Handicapped अभियर्थियों के लिए यह एग्जाम 2 घंटे 40 मिनट का होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस एग्जाम में .25 नेगिटिव मार्किंग रखी गयी है।

Part Subject No of
Questions
Maximum
Marks
Total Duration 
I General Intelligence &
Reasoning
50 50 2 Hours (2 hours and 40 minutes for the candidates eligible for scribe as per per Para 7.1, 7.2 and 7.3 of this Notice of examination
II General Awareness 50 50
III English Language and
Comprehension
100 100

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस CBT एग्जाम में मिनियम क्वालीफाई मार्क्स रखे गए है जिसे की केटेगरी के अनुसार अलग-अलग रखा गया है जो की निम्न है-

(I) UR: 30%

(II) OBC/EWS: 25%

(III) All Other Categories: 20%

2. Skill Test in Stenography- अगर आप इस एग्जाम में पास होते है तो आप Stenography एग्जाम को दे पाएंगे उसके बाद आपका सिलेक्शन होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की Stenography एग्जाम में किसी भी केटेगरी को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जायेगी।

Skill Test Stenography के अंदर अभियर्थियों को 10 मिनट मिलेंगे English or Hindi (as opted by the candidates in the online Application Form) at the speed of 100 words per minute (w.p.m.) Stenographer Grade ‘C’ के लिए तथा 80 w.p.m. Stenographer Grade ‘D’ के लिए। जिसे की transcribed on computer में करना होगा।

SI.
No
Post Language
of Skill
Test
Time Duration
(in minutes)
Time Duration (in minutes)
for the candidates eligible for
scribe as per Para 7.1, 7.2 and 7.3 
above
1 Stenographer
Grade ‘D’
English 50 70
2 Stenographer
Grade ‘D’
Hindi 65 90
3 Stenographer
Grade ‘C’
English 40 55
4 Stenographer
Grade ‘C’
Hindi 55 75

 

Syllabus

अगर आप SSC Stenographer Grade C & D Recruitment 2024 की तैयारी करने में जुटना चाहते है तो आपको इसके सिलेबस के बारे में थोड़ी जानकारी देते है जिससे की आप इसकी अच्छे से तैयारी कर सके।

1. General Intelligence & Reasoning
2. General Awareness
3. English Language & Comprehension

Important Links- SSC Stenographer Grade C & D Recruitment 2024

Apply Online- Click Here

Notification- Click Here

Official Website- Click Here

 

Leave a Comment