सुकन्या समृद्धि योजना 2024: सरकार द्वारा बेटियों के लिए एक से बढ़कर एक योजना चलायी गयी है लेकिन इन सभी योजनाओं से बेह्तर सुकन्या समृद्धि योजना है, जिसका नाम आपने कई बार सुना होगा। इस योजना में आपको बहुत सारे लाभ मिलते है। अगर आपके के घर में बेटी है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा आपकी बेटी को 4,00,000 रूपये तक की राशि प्राप्त होती है जिससे की घर की बिटिया की शादी या फिर उसके आगे की पढ़ाई के लिए आप इन्वेस्ट कर सकते है। इस योजना के तहत बेटी को आगे भविष्य के लिए सशक्त बनाया जाता है।
इस योजना में आपको प्रीमियम की इतनी चिंता नहीं करनी पड़ती है सुकन्या समृद्धि योजना को 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ शुरू किया था जिसके बाद से आज कितनी बेटियों का जीवन सुरक्षित हो गया है। अगर आपके घर में बेटी है और आप इस सुकन्या समृद्धि योजना 2024 में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आज के आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की इसमें आपको क्या-क्या लाभ है, प्रीमियम राशि कितनी होगी, डाक्यूमेंट्स क्या होंगे इन सभी चीज़ो के बारे में आपको विस्तार से बताया जायेगा इसके लिए आपको इस आर्टिकल के अंत तक बना रहना होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना 2024 की प्रमुख विशेषताएं
आयु सीमा: इस योजना में आवेदन करने के लिए यह जरुरी है की बच्ची की उम्र 10 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
प्रीमियम राशि: सुकन्या समृद्धि योजना के तहत इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको हर वर्ष न्यूनतम 250 रूपये की राशि तथा अधिकतम आपको 1,50,000 तक की राशि जमा की जा सकती है।
ब्याज दर: इस योजना के अंतर्गत आपको मिलने वाली ब्याज की दर पर्तिस्पर्धा होती है जो की समय-समय पर चेंज होती रहती है।
टैक्स में लाभ: सुकन्या समृद्धि योजना में धारा 80C के अंतर्गत जमा की गई राशि पर मिलने ब्याज और परिपक्ता राशि सभी पर टैक्स फ्री होता है।
सुकन्या समृद्धि योजना 2024 में लाभ
आर्थिक सुरक्षा: इस योजना के तहत बेटियों के भविष्य को आर्थिक सहायता देकर सुरक्षित किया जाता है। उनके भविष्य में पढ़ाई तथा विवाह में कोई बाधा नहीं आएगी।
उच्च ब्याज दर: इस योजना में आपको ब्याज राशि अधिकतम मिलती है जिसके कारण यह योजना काफी फेमस है।
टैक्स में छूट : सुकन्या समृद्धि योजना में आपको मिलने वाली राशि टोटल टैक्स फ्री होती है।
वित्तीय सेविंग: इस योजना में इन्वेस्ट करने से आपके बेटी का भविष्य सिक्योर हो जाता है एक तरह से यह एक सेविंग स्कीम है। जो आपको वित्तीय नियोजन की आदत बनाता है।
सुविधाजनक और सुलभ: सुकन्या समृद्धि योजना 2024 में आवेदन आप देश भर के किसी भी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंकों में जाकर कर सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना 2024 के लिए योग्यता और दस्तावेज
- इस योजना में आवेदन करने के लिए बच्ची की उम्र जन्म से लेकर 10 वर्ष तक होनी चाहिए इससे अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले बच्ची के अभिभावक या कानूनी अभिरक्षक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- इसके अलावा अभिभावक/कानूनी अभिरक्षक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि) होना जरुरी है।
- आवेदन करने वाले का निवास प्रमाण (बिजली/पानी का बिल, राशन कार्ड आदि) होना जरुरी है।
सुकन्या समृद्धि योजना 2024आवेदन पत्र कैसे भरें
- इस योजना में आवेदन के लिए आप किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक शाखा पर जाकर सुकन्या समृद्धि योजना 2024 का फॉर्म ले लेवें।
- इसके बाद आवेदन कर्ता को ढंग से सावधानीपूर्वक इस फॉर्म को भरें।
- फॉर्म को भरने के बाद जरुरी दस्तावेज की एक कॉपी को इस फॉर्म के साथ अटैच करे।
- इसके बाद इस फॉर्म और डाक्यूमेंट्स को नजदीकी किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक शाखा में जमा करवा देवे।
- जब आप इस फॉर्म को जमा करवाएंगे आपको न्यूनतम 250 रूपये की राशि जमा करवानी होगी।
- इसके बाद बैंक से रसीद ले तथा सुकन्या समृद्धि योजना का खाता संख्या और पासबुक प्राप्त करें।
- जैसे ही आपका सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुल जाता है आपको खाता संख्या और पासबुक मिल जाती है।
- इस पासबुक में आपके द्वारा जमा राशि, ब्याज दर तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होगी।
- इसके बाद आपको नियमित रूप से हर साल न्यूनतम राशि 250 रूपये से लेकर 1,50,000 रूपये तक जमा करवानी होगी।
- जब बच्ची की उम्र 18 वर्ष हो जाएगी तब आप यह राशि परिपक्व होने के बाद आप इसे निकाल पाएंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना 2024 के तहत अगर आप इस योजना को अपनाते है, यदि आपकी बेटी की उम्र 3 वर्ष है और आप हर साल 13,000 रूपये की राशि देते है तो इस हिसाब से आपको बच्ची के 18 साल होने तक आपके द्वारा दी गयी राशि 1,95,000 रूपये हो जाती है जिसके अंतर्गत आपको इस योजना के तहत 4,05,390 रूपये का ब्याज मिल जाता है वही, अगर हम कुल राशि की बात करते है तो आपको 6,00,390 की राशि प्राप्त होती है। इस योजना में ब्याज की दर पर्तिस्पर्धा के अंतर्गत रहती है। तथा यह राशि बच्ची के 18 साल होने पर परिपक हो जाती है।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आती है तो आप हमारी वेबसाइट Sarkariincome.in को फॉलो करें यहां आपको सरकार द्वारा बनायीं गयी बेहतरीन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी इसके अलावा सरकारी जॉब के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।