UGC NET New Exam Date 2024: UGC NET साल में 2 एग्जाम लेती है इस बार भी जून में इसका एग्जाम होना था परन्तु पेपर लीक के कारणों की वजह से UGC NET 2024 का पेपर समय पर नहीं हो पाया लेकिन UGC NET ने इसके एग्जाम की घोषणा की है इस बार इस एग्जाम को अब अगस्त या सितम्बर में लिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। NTA Exams केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित की जाने वाली एग्जाम है। इस एग्जाम के माध्यम से अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में इसकी भर्ती की जाती है परन्तु इस बार National Testing Agency द्वारा आयोजित परीक्षा के पेपर में हुई गड़बड़ी की वजह से एग्जाम को रद्द करना पड़ा।
इन गड़बड़ी के चलते UGC NET की परीक्षा 18 जून में होने वाली थी पर उसे रद्द कर दिया गया। परन्तु इस बार का एग्जाम जून में रद्द होने के बाद National Testing Agency NTA ने UGC NET 2024 की परीक्षा के लिए नयी तारीखों का सर्जन किया है इन एग्जाम में NCET Exam 2024, Joint CSIR-UGC NET Exam 2024 और UGC NET June 2024 Exam की आगामी एग्जाम की तिथि घोषित की गयी है तथा ये Exams 2024 Online होंगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की National Testing Agency (NTA) ने 18 जून को होने वाली परीक्षा में पेपर लीक की गड़बड़ी होने की पुष्टि की है जिसके चलते इसे पुनः (UGC NET New Exam Date 2024) को सही रूप से करवाने का आश्वासन दिया जिसकी डेट्स आपको निचे दी गयी है। जैसा की हमने कहा ये परीक्षा अब 21 अगस्त से लेकर 4 सितंबर 2024 तक आयोजित की जा रही है तथा इस परीक्षा को अब ऑनलाइन मोड़ के तहत लिया जायेगा।
NTA New Exam Dates 2024
- NCET 204 Exam: 10 जुलाई 2024
- Joint CSIR-UGC NET: 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच
- UGC NET June 2024 Cycle: 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच
- UGC NET New Exam Date 2024: 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच
UGC NET के तहत जल्द होगी भर्ती
आपकी जानकारी के लिए बता दे की National Testing Agency NTA द्वारा हर साल दो बार UGC NET Exams 2024 प्रायोजित की जाती है जिसके माध्यम से भारत के कई विश्वविद्यालय और कई कॉलेजेस में सहायक प्रोफेसरशिप पद ,जूनियर्स रिसर्च फेलोशिप के पदों पर भर्ती की जाती है। आप इसके बारे UGC NET की ऑफिसियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाकर इसकी न्यू डेट के बारे में पता कर सकते है।
UGC NET New Exam Date 2024 कब आएंगे Admit Card
National Testing Agency (NTA) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको अगस्त-सितम्बर में होने जा रही इस एग्जाम के Admit Card के बारे में बताया गया है। इस वेबसाइट से यह पता चलता है UGC NET Exam Admit Card 2024 अगस्त में रिलीज़ किये जायेगे। आवेदन कर्ता आसानी से इसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा जिन अभियार्थी ने जून महीने के एडमिट कार्ड डाउनलोड किये हुए है वे एडमिट कार्ड इस एग्जाम के लिए अघोषित माने जायेगे।
UGC NET New Exam Date 2024 Pattern में क्या होगा बदलाव
National Testing Agency के द्वारा बताया गया की UGC NET Exam 2024 जो की सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पदों पर भारत देश के 239 शहरों में आयोजित की जा रही है जिसमे की हिंदी और अंग्रेजी भाषा में 83 विषय में परीक्षा गठित की जाएगी । इस एग्जाम के लिए सभी तैयारी की जा चुकी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बार यह UGC NET Exam 2024 ऑनलाइन एग्जाम होगी जिसकी Time-Duration 180 मिनट रखी गयी है। जिसे की दो पारियों में गठित की जावेगा इसके अनुसार शिफ्ट 1 का समय सुबह 9:30 से 12:30 की होगी तथा शिफ्ट 2 की परीक्षा 3:00 से 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर यह पता चला है की इस एग्जाम के लिए जिन आवेदकों ने पहले आवेदन कर दिया है उनको वापस से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन जो पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड किये थे वे अमान्य है इसके लिए एडमिट कार्ड अगस्त में जारी किये जायेगे।
UGC NET New Exam Date 2024 Syllabus
आपकी जानकारी के लिए बता दे की UGC NET Exam 2024 के Pattern और Syllabus में कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आश्वासन दिया है की पेपर लीक और गड़बड़ी की समस्याओं को लेकर कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि आवेदकों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आती है तो आप हमारी वेबसाइट Sarkariincome.in को फॉलो करें।