OLA S1 X को हाल में ही लांच किया गया है।
ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 195km बताई जाती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हाई स्पीड 0-40 km/h in 3.3 sec बताई जाती है।
ओला के इस वेरिएंट में OLA S1 X, OLA S1 X+ आते है जो की अलग-अलग बैटरी और कीमत के साथ उपलब्ध है।
OLA S1 X की कीमत 74,999 रूपये से शुरू होती है। जिसमें 2 kWh / 3 की बैटरी उपलब्ध करवाई है।
इसमें 10.9 cm का डिस्प्ले के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई है।
OLA S1 X+ में आपको 151km की रेंज मिलती है। जो 3kwh बैटरी के साथ उपलब्ध है।
इसमें 12.7 cm की डिस्प्ले स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध है।
OLA S1 X+ की कीमत 89,999 रूपये से शुरुआत होती है।