कैनरा बैंक ने 3000 पोस्टों के लिए आवेदन भर्ती निकाल चुकी है। 

कैनरा बैंक ने Graduate Apprentice के लिए आवेदन शुरू कर दिए है जिसकी अंतिम तारीख 4 अक्टूबर 2024 दी गयी है। 

इस पोस्ट के लिए फीस की डिटेल देखे- For All Other Candidates : Rs.100/- (incl. intimation charges) तथा  SC/ST/PwBD : Nil है। 

इस पोस्ट के लिए मिनिमम उम्र 20 Years तथा अधिकतम 28 Years रखी गयी है। तथा छूट गवर्नमेंट रूल्स के प्रावधान के अनुसार दिए है। 

इस एग्जाम के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना अतिआवशयक है। 

इस बैंक एग्जाम की तारीख- शुरूआती Apply Online & Payment of Fee: 21-09-2024

इस एग्जाम की अंतिम तारीख Apply Online & Payment of Fee: 04-10-2024

आप इस एग्जाम के आवेदन फॉर्म का भुगतान ऑनलाइन मोड़ (by using Debit Cards (RuPay/ Visa/ MasterCard/Maestro), Credit Cards, Internet Banking, IMPS, Cash Cards/ Mobile Wallets) कर सकते हो।