CHSL Exam Tier-2 की बोर्ड ने 18 नवंबर 2024 घोषित कर दी है। 

3712 पोस्ट के लिए Tier-1 में पास होने वाले 41,465 अभियार्थी टियर-2 में बैठेंगे  

LDC और JSA पद के लिए 39,835 अभ्यर्थी जबकि डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 1,630 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

Tier-II कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। 

टियर-2 को दो सेशन में बाटा गया है, पहला सेशन- लिखित परीक्षा और दूसरा सेशन- स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट (पद के मुताबिक)। 

इसके अंदर पहले सेक्शन में मैथमेटिक्स एबिलिटी व रीजनिंग व जनरल इंटेलिजेंस के सवाल होंगे। 

सेक्शन 2 में इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्पिहेंशन व जनरल अवेयरनेस तथा सेक्शन 3 में कंप्यूटर नॉलेज चेक होगी।