देवरा मूवी 27 सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है।
इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही अभी तक 3 दिन में ही 980K टिकट सेल कर दी गयी है।
देवरा मूवी प्री टिकट बुकिंग 1 मिलियन में केवल 20 हजार टिकट कम है।
इस मूवी ने रिलीज़ से पहले ही 21 हजार टिकट/घंटे बेचे।
देवरा 1+ मिलियन प्री टिकट बुकिंग में 8वीं भारतीय फिल्म होगी।
यह मूवी 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले ही दिन कर पाए।
एडवांस बुकिंग के मामले में इस मूवी ने सालार मूवी को पीछे छोड़ दिया है।
27 सितम्बर को इस मूवी को रिलीज़ किया जा रहा है।