403.83 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी देवरा मूवी के पार्ट 2 का इन्तजार हो रहा है।
देवरा पार्ट 2 या देवरा सीक्वल 2026 में मई या जून में रिलीज़ होने के आसार है।
इस फ़िल्म में जूनियर एनटीआर देवा और वर के रूप में दोहरी भूमिका में हैं।
मूवी के अंदर सैफ अली का रोल जितना पार्ट 1 में दिखाया गया है उससे ज्यादा दमदार पार्ट 2 में होगा।
सैफ पार्ट 2 में खतरनाक रोल में नज़र आ रहे है।
जान्हवी कपूर का रोल पार्ट 1 में कुछ खास नहीं दिखाया परन्तु पार्ट 2 में दमदार होगा।
पार्ट 2 का इन्तजार अभी थोड़ा लम्बा रहने वाला है।