हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर स्टार तथा नताशा स्टेनकोविच का तलाक हाल ही में हो चूका है।
एक विडिओ के दौरान हार्दिक और नताशा बेटे के साथ अगस्त्या नज़र आये है जो काफी वायरल चल रहा है।
दरसल, हार्दिक अपने बेटे अगस्त्या से तलाक के बाद पहली बार मिले है।
इस वीडियो के अंतर्गत हार्दिक बेटे अगस्त्या तथा बड़े भाई क्रुणाल के बेटे कबीर के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
इस विडिओ के दौरान हार्दिक की भाभी पंखुड़ी भी दिख रही हैं।
हार्दिक की शादी नताशा से 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में हिंदू और ईसाई दोनों धर्मों के रीति-रिवाजो से हुई थी।
हार्दिक और नताशा का रिश्ता 4 साल पुराना था मगर शादी के बाद ज्यादा समय तक नहीं चल सका और तलाक हो गया।
एक पोस्ट के दौरान यह पता लगा था की नताशा अपने बेटे को लेकर सर्बिया चली गयी थी परन्तु वापस मुंबई लौटने के बाद हार्दिक अपने बेटे अगस्त्या से मिले।