राशन कार्ड के लिए E-KYC अब आप किसी भी जिले में रहकर करवा सकते है।
राशन E-KYC के लिए पहले आप जिस जिले में रह रहे हो उसी जिले में करवाना पड़ता था परन्तु सरकार ने अब पब्लिक को इस परेशानी से मुक्त कर दिया है।
राआप E-Posh मशीन द्वारा अब किसी भी जिले से अपने राशन कार्ड की ई-KYC करवा सकते है।
राशन कार्ड की E-kyc बेहद जरुरी है अन्यथा आप राशन कार्ड का फायदा नहीं ले पाएंगे।
आप अपने वर्तमान निवास स्थान पर ही कोटेदार के पास जाकर बायोमेट्रिक द्वारा सत्यापन कर सकते हैं, जिससे आपका राशन कार्ड निरस्त नहीं होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कोटेदार E-KYC के लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लेगा, यह एक दम निशुल्क है।
अभी तक सिर्फ 380,98,000 राशन कार्ड में से अब तक 13,75,987 का E-KYC का सत्यापन पूरा हुआ है।