कल CET एग्जाम होगा जिसका गेट एग्जाम से 1 घंटे पहले बंद हो जायेगा।
इस बार सरकार एग्जाम को लेकर खासा सिक्योर है, एग्जाम में अपना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र ओरिजनल जरूर रखें।
आपके पास अपनी फोटो 1 महीने पुरानी होनी चाहिए।
आधार कार्ड न होने पर आप पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक होना चाहिए।
पुरुष ड्रेस कोड- आधी बाजू की शर्ट/ टी शर्ट, पैन्ट व हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आएंगे।
महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी बाजू का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर पहनकर आएंगे। महिलाएं बालों में सिंपल रबर बैंड लगाकर आएंगी।
अभियर्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, आदि पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की इजाजत नहीं होगी।
अभियर्थियों को किसी भी प्रकार के जेवरात कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनने पर एग्जाम से वंचित रखा जा सकता है।
पांच विकल्प होंगे- A, B, C, D, E. यदि कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न का प्रयास नहीं करना चाहता है, तो उसे विकल्प E को चिह्नित करना होगा।
गलत उत्तरों और बिना प्रयास वाले प्रश्नों के लिए, जहां विकल्प E को चिह्नित नहीं किया गया है, उस प्रश्न के लिए आवंटित अंकों में से 1/3 अंक काट लिए जाएँगे।