टीवीएस के इस न्यू एडिशन में आपको 118 डिजिटल फीचर्स मिलते है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0-80% चार्ज होने में सिर्फ 3 घंटे लगते है। 

TVS iQube ST 3.4 kwh में 32 लीटर का स्पेस मिल रहा है जिसमें 2 हेलमेट भी आसानी से आ सकते है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 100km की रेंज मिलती है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको voice alexa जैसा फीचर भी मिलता है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78kmph की है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 129.7kg है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार कलर ब्रोंज, ग्रे, ब्लू, कोरल में उपलब्ध करवाया है।