Yudhra मूवी रिलीज़ हो चुकी है जिसे की लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
इस मूवी ने पहले ही OTT पर हिट चल रही Kill मूवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Yudhra मूवी ने रिलीज़ के पहले ही दिन 4.52 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इस मूवी ने पहले ही OTT पर हिट चल रही Kill मूवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Yudhara ने पहले ही 4.52 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. सही आंकड़े कल तक समाने आएंगे। जबकि kill मूवी ने 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की।
नेशनल सिनेमा डे पर सभी मूवीज की टिकट 99 रूपये रखी गयी थी जिसका फायदा सिद्धांत चतुर्वेदी की मूवी युधरा को मिला।