MGGS Exam Cut OFF 2024: देखें क्या रहेगी कट ऑफ, चेक ऑफिसियल Answer Key, कब आएगा रिजल्ट?

MGGS Exam Cut OFF 2024: 25 अगस्त को MGGS एग्जाम की कट ऑफ क्या रहने वाली है इस सवाल का जवाब पाने के लिए आवेदक उत्तेजित हो रहे है, दोस्तों इस बार हुए महात्मा गाँधी पद्स्थापन के लिए एग्जाम में कट ऑफ कम रहने वाली है। यह पहली बार हुआ है जब MGGS एग्जाम का पेपर इतना टफ आया है यह एग्जाम कार्मिकों का होश उड़ाने वाला एग्जाम था।

लगभग 87000 आवेदन में से केवल 51000 के लगभग कार्मिकों ने एग्जाम दिया है जबकि MGGS Seat 17000 के लगभग बताई जा रही है इस एग्जाम में अभी 3:1 का रेश्यो चल रहा है यदि इस एग्जाम में 1/3 आवेदक पास नहीं हो पाते तो यह रेशो सिर्फ 2:1 का ही रह जायेगा।

MGGS Answer Key PDF Download

MGGS की ऑफिसियल Answer Key आ चुकी है इस ऑफिसियल Answer Key के अनुसार आप 31 अगस्त तक किसी भी प्र्शन में आपत्ति हो तो रिट लगा सकते है इसके लिए आपको MGGS Answer Key PDF में दी गयी Mail ID पर चयनित प्र्शन को डिटेल के साथ भेजना होगा। आप MGGS Answer Key PDF Download निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कर सकते है इसके अलावा आप हमारे Telegram Channel पर जाकर भी इस Answer key को डाउनलोड कर सकते है जिसका लिंक निचे दिया गया है।

Mggs Cut Off 2024: देखें क्या रहेगी किस जिले में कितनी कट ऑफ

अगर 31 अगस्त तक कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं होती तो इसका रिजल्ट 7 डेज के अंदर आ सकता है इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे की जो भी कार्मिक इस परीक्षा के द्वारा चयनित हुए है उनको सितम्बर महीने में ही पोस्टिंग मिल जायेगी। इस पक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है। इस एग्जाम के रिजल्ट के लिए कॉउंसलिंग होगी या नहीं इसकी अभी ऑफिसियल कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।

MGGS Exam Cut OFF 2024

अगर हम इस एग्जाम के पेपर को देखते हुए इसकी कट ऑफ की बात करते है तो एक तरफ इस एग्जाम में लोगो के पास तक होने के लाले पड़ रहे है जहां 40% मार्क्स लाने भी भारी पड़ रहे। नॉन सब्जेक्ट कार्मिक में जिनके 40% नंबर आ रहे है उनके लिए इस एग्जाम द्वारा अपना ग्रह जिला मिलने के अच्छे चांस बन रहे है हालाँकि इस एग्जाम में योजनाओं से सम्भंदित प्रशनों का लेवल ठीक था तो अभियर्थिओं ने इसमें अच्छे मार्क्स लगभग 10-15 नंबर आसानी से ला सकते थे।

इसके अलावा अंग्रेजी सब्जेक्ट में 20-25 नंबर के phrasal verbs, antonyms, synonyms, One Word जैसे प्रशनों में हवा तक नहीं लगी। इसके अनुसार 80 नंबर के अंग्रेजी सब्जेक्ट के पेपर में यदि अभियार्थीयो ने 80 में से 50 नंबर भी लेके आ रहे है तो यह अच्छे मार्क्स है तथा योजना में 20 नंबर में से 15 नंबर भी लेके आते है तो टोटल मिलाकर 65-70 वाले अभियार्थी चाहे वो अंग्रेजी सब्जेक्ट के हो, इसे अच्छा स्कोर माना जा रहा है।

वही नॉन सब्जेक्ट कार्मिक इस पेपर में 50 नंबर या फिर 40% पास मार्क्स भी लेके आते है तो भी अपनी आशा ना छोड़े इस बार के MGGS EXAM CUT OFF 2024 नंबर के आधार पर, जिले के आधार पर, सीटों के आधार पर तय की जायेगी। MGGS EXAM CUT OFF अलग-अलग जिले में अलग-अलग रहेगी। इसके अलावा अगर आपके नंबर अधिक भी आ रहे है लेकिन आपने पर्टिकुलर जिले का चयन नहीं कर रखा तो आप को चयनित नहीं किया जाएगा। MGGS EXAM CUT OFF के सारे पहलू को देखकर हम कह सकते है की इस एग्जाम की कट ऑफ 62-68 रहने के चांस है।

यह भी पढ़े- Patwari Bharti 2024: पटवारी के 1963 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन देखें, जाने आवेदन प्रोसेस

यह भी पढ़े- Paisa Kamane Wala Game: गेम खेलों पैसा कमाओ, बिना इन्वेस्ट के डेली इनकम का तरीका

MGGS Exam Result 2024

अगर हम बात करे की इस MGGS Exam Result के रिजल्ट की तो 5 दिनों के भीतर इसकी Answer Key आ जायेगी तथा उसके बाद किसी प्रकार की कोई रीट नहीं लगी तो इस MGGS Exam Result 2024 अगले महीने 8-15 सितम्बर तक इसका रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

यह भी पढ़े- Probo App Kya Hai: Probo App se paise kaise kamaye? देखें डाउनलोड प्रोसेस

यह भी पढ़े- फ्री मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024: छात्रों को मिलेंगे 40000 रुपए सालाना, देखे चयन प्रोसेस

यह भी पढ़े- Rail Kaushal Vikas Yojana 2024: देखें पात्रता, लाभ, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

हालाँकि आवेदन अधिक आये तो चांस बनते है की इस एग्जाम की कॉउंसलिंग हो सकती है इसके बारे में अभी कुछ कह नहीं सकते है इसका फैसला चयन बोर्ड का है तो वे इस बारे में क्या फैसला लेते है वो हम आपको हमारे अगले आर्टिकल में सूचित कर देंगे।

MGGS Answer Key PDFPDF

Telegram Channel- More Information

Website- Sarkari Income

Leave a Comment