MGGS School Vacancy 2024: 15 जुलाई से आवेदन, जाने इंटरव्यू होगा या नहीं

MGGS School Vacancy 2024: राजस्थान सरकार ने 2023 के प्रावधान के अनुसार राज्य में अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयन के लिए (महात्मा गाँधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) MGGS विद्यालय, स्वामी विवेकानन्द राजकीय आदर्श विद्यालय (एसवीजीएमएस) तथा समस्त अन्य राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय) के खली पदों पर नियुक्ति हेतु विभाग के पदधारी शिक्षकों / कार्मिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। इस आवेदन के द्वारा शिक्षक कार्मिक अब अपने मनवांछित जिले तक पहुंच सकता है। इसके अनुसार जो योग्य कार्मिक इस लिखित परीक्षा को पास करके इसके लिए पात्र होगा वो कार्मिक अपने मनवांछित जिले तक पहुंच पायेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की पदधारी शिक्षकों / कार्मिकों पदों पर आवेदन 15 जुलाई 2024 से लेकर आप 22 जुलाई 2024 तक भर सकते है।

MGGS Vacancy 2024 के लिए आवेदित पद

क्र.सं. पदनाम व विषय
1. प्राचार्य
2. प्राध्यापक (विभिन्न विषय)
3. वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय)
4. वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक
5. पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-ii
6. वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक
7. अध्यापक, लेवल-2 (विभिन्न विषय)
8. अध्यापक, लेवल-1
9. शारीरिक शिक्षा अध्यापक
10. कम्प्यूटर शिक्षक / वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक /बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक
11. पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-iii
12. प्रयोगशाला सहायक

Note-आपकी जानकारी के लिए बता दे की वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक / कनिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक का पद जिन विद्यालयों में स्वीकृत हैं, उन विद्यालयों में वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक/कनिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को और शेष विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षक के पद पर अध्यापक, लेवल प्रथम/अध्यापक, लेवल-द्वितीय के शिक्षकों को लिखित परीक्षा के द्वारा चयन किया जावेगा।

यह भी पढ़े- MGGS Vacant Post Exam: अपने सब्जेक्ट, जिले और ब्लॉक की देखें खाली सीटें, जाने प्रोसेस

यह भी पढ़े- IOCL Non Executive 2024: 476 पोस्ट, आवेदन तिथि 22 जुलाई, देखें पात्रता

यह भी पढ़े- RRB TTE Recruitment 2024: रेलवे ने निकाली 8000 से ज्यादा पोस्ट, देखें चयन प्रोसेस

MGGS Vacancy Form Apply Conditions

आवेदन की शर्तें व दिशा-निर्देश :-

1. आवेदन पत्र दिनांकः 15.07.2024 से 22.07.2024 रात 12:00 बजे तक शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ लॉगिन के माध्यम से ऑनलाईन आमंत्रित किये जा रहे है।

2. इस ऑनलाइन आवेदन में पद और विषय से संबंधित डिटेल्स के अलावा पदस्थापन हेतु निम्नानुसार 5 जिले भरे जाने का विकल्प रखा गया है।

क्र.सं. पदनाम व विषय पदस्थापन हेतु जिले भरे जाने का विकल्प
1. प्राचार्य / प्राध्यापक (विभिन्न विषय) समस्त 50 जिले

(न्यूनतम एक जिला व अधिकतम 50 जिले) केवल एक मण्डल के समस्त जिले

2. वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय) / वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक / पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेडना/वरिष्ठ प्रयोगशाला

सहायक / वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक

केवल एक मण्डल के समस्त जिले

(न्यूनतम एक जिला व अधिकतम संबंधित मण्डल के समस्त जिले)

3. अध्यापक, लेवल-2 (विभिन्न विषय) / अध्यापक, लेवल-1/ शारीरिक शिक्षा अध्यापक / कम्प्यूटर शिक्षक / बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक/पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-Ⅲ/ प्रयोगशाला अधिकतम पांच जिले

 

3. अध्यापक, लेवल-2 (विभिन्न विषय) / अध्यापक, लेवल-1/ शारीरिक शिक्षा अध्यापक / कम्प्यूटर शिक्षक / बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक/पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-Ⅲ/ प्रयोगशाला अधिकतम पांच जिले

3. जिन आवेदकों ने किसी भी जिले का नाम अपने ऑनलाइन फॉर्म में नहीं भरा है उनका फॉर्म रद्द कर दिया जावेगा।

4. ऐसे कार्मिक जिहोने ने पहले अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों (स्वामी विवेकानन्द मॉडल विद्यालय सहित) में पदस्थापन हेतु विशेष चयन प्रक्रियाओं से चयन हो चूका है वो कार्मिक इसमें आवेदन करने का पात्र नहीं माना जायेगा।

5. जिन कार्मिको ने पहले कभी चयन के लिए आवेदन किये है उनके आवेदन नहीं माने जायेगे उनको वापस से आवेदन करना पड़ेगा।

6. केवल सरकारी कार्मिको हेतु आवेदन प्रक्रिया- आवेदन करने के लिए विभाग के पदधारी शिक्षक / कार्मिक (वर्तमान में माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा में ही कार्यरत) इस चयन परीक्षा में पात्र माने जायेगे।

7. इस परीक्षा में शिक्षक/कार्मिक द्वारा सिर्फ अपने पद और विषय को ध्यान में रखते हुए आवेदन करें।

यह भी पढ़े- बी.एड सीईटी काउन्सलिंग 2024: देखिये प्रोसेस, डॉक्युमेंट्स, रजिस्ट्रेशन फीस

यह भी पढ़े- Rajasthan REET Vacancy 2024: 34,000 पदों पर भर्ती, लड़कियों की हुई मौज

8. सरकार द्वारा आमत्रित पदों के लिए जो कार्मिक TSP में आता है उसे उस क्षेत्र के लिए आवेदन करना होगा और जो Non TSP में आता है उसे नॉन टीएसपी के लिए आवेदन करना होगा।

9. अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा ली जा रही है जो की 100 अंको की होगी। इस परीक्षा में जो कार्मिक वर्तमान में जिस जिले में पदस्थापित है अगर वो उस जिले के लिए ही आवेदन करता है तो उसको 10 अंक बोनस के रूप में दिए जायेगे।

10. इस लिखित परीक्षा में पूर्व निर्धारित न्यूनतम 40% अंक चयन के लिए प्राप्त करने होंगे। अन्यथा वे इस पदस्थापना के लिए पात्र नहीं होंगे।

11. जिस कार्मिक का चयन होगा उसे उसके पद के अनुसार उसके सब्जेक्ट में ही पदस्थापन किया जाएगा।

12. अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पदस्थापन के लिए अन्तिम रूप से चयन नियम, 2023 के प्रावधानों में लिखित राज्य / मण्डल/जिला स्तर की सक्षम चयन समिति के अनुसार विभागाध्यक्ष के अनुमोदन के उपरान्त किया जायेगा।

13. चयनित कार्मिकों का Online काउंसलिंग प्रक्रिया के द्वारा विद्यालयों में पदस्थापन किया जाएगा।

14. विद्यालयवार व पदवार रिक्त पदों की सूची काउंसलिंग से पूर्व प्रकाशित की जाएगी। ( रिक्त पदों की पीडीऍफ़ आपको शेयर की जाएगी)

MGGS Vacancy चयन प्रक्रिया

आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान सिविल सेवा के अंतर्गत (अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्मिकों की नियुक्ति के लिए विशेष चयन और सेवा की विशेष शर्तें) नियम, 2023 के नियम 10 व नियम 11 में प्रदत्त शक्तियों के अनुसार ही कार्मिको को अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पदस्थापन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जावेगा।

लिखित परीक्षा का यह होगा पाठ्यक्रम-

समस्त पदों के लिए :-
अधिकतम अंक – 100 अंक परीक्षा की अवधि 90 मिनट
न्यूनतम उत्तीर्णांक 40 अंक प्रश्नों की संख्या 100

 

:- नोट

1. समस्त प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार के होंगे।

2. प्रत्येक गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर के 1/4 अंक काटे जाऐंगे।

परीक्षा केन्द्र आवेदक कार्मिक की परीक्षा उसके वर्तमान पदस्थापन स्थान से संबंधित जिले में निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ली जाएगी, जिसकी सूचना पृथक से दे दी जाएगी।

प्राचार्य पद हेतु पाठ्यक्रम (Syllabus)

Questions 100 Marks 100 परीक्षा की अवधि 90 मिनट

  • अंग्रेजी भाषा की दक्षता संबंधी प्रश्न (माध्यमिक स्तर)
70 Questions
  • नेतृत्व एवं प्रशासन
15 Questions
  • विभागीय योजनाएँ
15 Questions

 

प्राचार्य पद के आलावा  शेष समस्त पदों हेतु – Syllabus

Questions 100 Marks 100 परीक्षा की अवधि 90 मिनट

  • अंग्रेजी भाषा की दक्षता संबंधी प्रश्न (माध्यमिक स्तर)
80 प्रश्न
  • विभागीय योजनाएँ
20 प्रश्न

 

MGGS Exam Paper PDF 2023 MGGS Paper PDF
MGGS Vacancy PDF Download PDF

 

MGGS Vacancy 2024 के अक्सर पूछे जाने वाले प्र्शन

Q. MGGS vacancy के अंर्तगत क्या प्रोबेशन वाले कार्मिक फॉर्म भर सकते है?
A. जी हाँ बिलकुल भर सकते है।

Q. MGGS Form को भरने की अंतिम तारीख क्या है ?
A. 15.07.2024 से लेकर 22.07.2024 रात तक आप आवेदन कर सकते है।

Q. अंग्रेजी माध्यम में पहले से नियुक्त कार्मिक आवेदन कर सकते है क्या ?
A. जी नहीं आवेदन नहीं कर सकते।

Q. अतिरिक्त 10अंक का बोनस का फायदा किसे मिलेगा ?
A. कार्मिक द्वारा वर्तमान पदस्थापित जिले का विकल्प दिये जाने पर, उस जिले में चयन/पदस्थापन हेतु 10 अतिरिक्त बोनस अंक देय होंगे।

Q. इस vacancy हेतु कौन आवेदन कर सकता है ?
A. सिर्फ वर्तमान में सरकारी कार्मिक ही इस वेकेंसी के आवेदन करने योग्य है।

Q. चयन का क्या आधार होगा ?
A. इसमें केवल इस बार लिखित परीक्षा होगी इंटरव्यू नही होगा।

Q. लिखित परीक्षा कितने अंक की होनी है ?
A. इस परीक्षा में 100 प्र्शन होंगे जिसके 90 मिनट मिलेगा और 1/4 नेगेटिव मार्किंग होगी।

Leave a Comment